एक नई टेक्नोलॉजी पर आधारित है इसमें हम बिना Network या WiFi के इंटरनेट से जुड़ सकेंगे । यह पढ़कर आपके मन में इसके बारे में ज्यादा जानने का सवाल जरूर उठा होगा WifinanScan क्या है ? तथा यह कैसे काम करता है ?
WifinanScan क्या है ?
WifinanScan एक ऐप है जो गूगल द्वारा विकसित की गई है । यह एप्लीकेशन वाईफाई अवेयर सिस्टम पर काम करता है । जिसे नेवरहुड अवेयर नेटवर्किंग भी कहा जाता है । WifinanScan की मदद से हम बिना नेटवर्क या वाईफाई के इंटरनेट के एक्सेस पा सकते हैं ।
यह ऐप को आप प्ले स्टोर पर लांच कर दिया गया है । जिसे उन्होंने बीटा टेस्टिंग के लिए लांच किया है यह एप्स एंड्राइड 8 या इसके ऊपर के एंड्राइड वर्जन में सक्षम होगा । बीटा टेस्टिंग से आशय यह ऐप को केवल डेवलपर के लिए लांच किया गया है जिससे वह इसकी टेस्टिंग कर सकें ।

WifinanScan ऐप कैसे डाउनलोड करें ?
WifinanScan एप प्ले स्टोर में उपलब्ध है आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए यहां नीचे कुछ स्टेप्स बताए गए हैं
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं
- सर्च बार में WifinanScan लिख कर खोजें
- अब वाईफाई स्कैन एप में जाए इंस्टॉल पर क्लिक करें
- इसके बाद वह स्वत आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा ।
इस प्रकार आप कुछ स्टेप्स की मदद से WifinanScan एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Read Along क्या है ? इसे कैसे उपयोग करे ।
WifinanScan में फोन की रेंज कितनी होनी चाहिए
इस ऐप में फोन के बीच की दूरी 1 से 10 मीटर के बीच होनी चाहिए । इसे आप प्लेस्टोर से लिए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं ।

WifinanScan एप के फायदे
WifinanScan से में होने उपयोग नेटवर्क की मदद डॉक्यूमेंट किसी दूसरे कंप्यूटर /प्रिंटर में भेज सकते हैं ।
WifinanScan कैसे उपयोग करे ?
यह ऐप बीटा वर्जन में है यह डेवलपर के लिए टेस्टिंग के लिए बनाया गया है इस कारण इस ऐप के बारे में अभी कोई ट्यूटोरियल नहीं बताई जा सकती ।
जब यह लोगों के लिए उपलब्ध होगा तब हम यह आर्टिकल जरूर अपडेट करेंगे ।
हमने सीखा
आज का टॉपिक नई टेक्नोलॉजी के ऊपर विकसित है जो आने वाले समय में काम करेगी इस आर्टिकल में हमने WifinanScan क्या है इसके फायदे के बारे में जानना ।