आप एक Laptop / Desktop उपयोगकर्ता है । किसी दिन आप यूट्यूब में कोई बेस्ट वीडियो पाते हैं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं । तब यह आर्टिकल Youtube Se Video Kaise Download Kare आपकी मदद करेगा ।
आज यूट्यूब गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है अर्थात कहां जाए कोई भी प्रश्न या टॉपिक को लोग गूगल के बाद यूट्यूब में खोजते हैं ।
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड दो प्रकार के होते हैं पहला यूट्यूब ऐप में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड तथा दूसरा यूट्यूब के वीडियो को सीधे इंटरनल स्टोरेज में एक्सेस करना ।
Youtube Se Video Kaise Download Kare
आप एक लैपटॉप उपयोगकर्ता हैं । तब सीधे यूट्यूब को ब्राउज़र से एक्सेस करते होंगे । ब्राउज़र में यूट्यूब ऐप की तरह वीडियो को डाउनलोड करने के लिए कोई फीचर नहीं होता है ।
इस आर्टिकल में हम वह प्रक्रिया का वर्णन करेंगे जिससे मै संक्षिप्त में बता रहा हूं ।
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड की इस प्रक्रिया में हमें यूट्यूब वीडियो के Url को कॉपी करना होगा । फिर कॉपी Url को यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने वाले वेबसाइट में जाकर चिपकाकर सर्च करना होगा । फिर वीडियो डाउनलोड दिखाई देगा यहां पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है ।

स्टेप 1 कॉपी विडियो यूआरएल
वीडियो डाउनलोड करने से पहले आपको Url कॉपी करना है । इसके लिए आपको यूट्यूब में जाना है । वीडियो पर क्लिक करनी है । आप नीचे शेयर पर क्लिक करें । यहां आपको शेयर करने प्लेटफार्म तथा कॉपी लिंक भी होगा । आप कॉपी लिंक पर क्लिक करके लिंक कॉपी कर ले ।
लिंक कॉपी करने की दूसरा विधि में ब्राउज़र में ऊपर Url को सीधे कॉपी करना है ।
यूट्यूब Videos Downloader वेबसाइट में जाएं
आपको दूसरे स्टेप में कॉपी लिंक को इन डाउनलोड करने वाले वेबसाइट में जाकर बॉक्स में भरनी है तथा बगल में डाउनलोड / सर्च पर क्लिक करना है ।
यहां कुछ भरोसेमंद वेबसाइट की लिंक दी गई है
वीडियो डाउनलोड करें
अब तीसरे स्टेप में आपको जिस वीडियो कॉ लिंक चिपकाया है वह दिखाई देगी तथा नीचे डाउनलोड बटन होगा । यहां क्लिक करे । क्लिक के बाद पुनः एक विंडो खुलेगी दोबारा डाउनलोड पर क्लिक करें । इसके बाद वह वीडियो आपके फोन में डाअनलोड होना शुरू हो जाएगी ।
इस तरह आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
आशा है आर्टिकल आपके लिए सहायता पूर्ण होगी आपको आपके मन में उठे प्रश्नों का उत्तर भी मिल गया होगा । धन्यवाद